पांकी के केल्हवा में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से की शिकायत
पांकी के केल्हवा में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश, ग्रामीणों ने अंचलाधिकारी से की शिकायत
पांकी प्रखंड के केल्हवा पंचायत सचिवालय के समीप वर्षों पुराने स्वास्थ्य उप केंद्र परिसर में अवैध निर्माण एवं अतिक्रमण किए जाने से ग्रामीणों में आक्रोश है, ग्रामीणों ने इस संबंध में चिकित्सा प्रभारी समेत अंचलाधिकारी एवं पिपराटांड़ थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर अवैध निर्माण को बंद कराने की मांग की है।
आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने बताया कि गांव के दुखराज मियां के द्वारा स्वास्थ्य केंद्र की जमीन पर दखल कब्जा किया जा रहा है, जबकि उनके पास किसी तरह का कोई कागजात नहीं है और ना ही किसी तरह का पूर्व में दखल कब्जा है, उक्त जमीन स्वास्थ्य केंद्र के अंदर है जो गैर मंजरूआ है, जबरदस्ती उस जमीन पर मकान का निर्माण कार्य शुरू है जिसे रोक लगाने एवं उसे पर कानूनी कार्रवाई की मांग ग्रामीणों ने की है।
इस संबंध में केल्हवा के सदर अख्तर अंसारी, कश्मीर अंसारी सहाबुल अंसारी, अनवर हुसैन ,एनुल अंसारी, रूपलाल साव समेत अन्य लोगों ने आपत्ति जताई है।
ग्रामीणों ने रविवार को इस संबंध में अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह एवं पिपराटांड़ थाना प्रभारी को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है ,ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में भी कई बार आवेदन दिया गया है।
वहीं इस संबंध में जिला परिषद प्रतिनिधि मुकेश सिंह चंदेल ने कहा कि मामले की जानकारी उन्हें मिली है ,स्वास्थ्य केंद्र की भूमि पर अवैध कब्जा किया जाना बेहद चिंता का विषय है, उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की मांग अधिकारियों से की है।
मामले की जानकारी होने के बाद अंचलाधिकारी राजकुंवर सिंह ने तत्काल कार्य बंद कराने का निर्देश थाना प्रभारी को दिया एवं राजस्व कर्मचारी एवं अंचल अमीन को सोमवार को स्थल निरीक्षण कर आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।


