पांकी के जरही चौक के समीप से पिकअप वाहन की हुई चोरी

पांकी के जरही चौक के समीप से पिकअप वाहन की हुई चोरी
पांकी प्रखंड के जरही चौक निवासी चंदन कुमार पिता भागवत प्रसाद के पिकअप वाहन की चोरी अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात्रि कर ली, गुरुवार की सुबह जब भुक्तभोगी ने घर का दरवाजा खोला तो देखा कि घर के सामने लगा पिकअप वाहन गायब है जिसके बाद उसने खोजबीन शुरू की लेकिन कहीं अता-पता नहीं चलने के बाद मामले की जानकारी पांकी थाना पुलिस को दी, घटना के संबंध में भुक्तभोगी चंदन कुमार ने बताया कि प्रतिदिन की भांति वे अपने घर के बाहर रोड किनारे बुधवार की शाम भी पिकअप वाहन गाड़ी संख्या jh03 aa3534 को खड़ा किए थे लेकिन जब उन्होंने सुबह घर का दरवाजा खोला तो पिकअप वाहन को गायब पाया, काफी खोजबीन की लेकिन अता-पता नहीं चला इसके बाद उसने मंगलपुर गांव स्थित सीसीटीवी कैमरे से पड़ताल की तो पता चला की रात्रि लगभग 12:00 बजे उनकी गाड़ी बालूमाथ रोड की ओर गई है, भुक्तभोगी ने इस संबंध में पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह को लिखित आवेदन देकर तत्काल कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी होने के बाद पांकी थाना प्रभारी उपेंद्र नारायण सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे एवं मामले की छानबीन में जुट गए हैं।