पांकी के गरिहारा में पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट में पति की मौत ,शव को शौचालय के गड्ढे में दफनाया

पांकी के गरिहारा में पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट में पति की मौत ,शव को शौचालय के गड्ढे में दफनाया

पांकी प्रखंड के केकरगढ़ पंचायत के गरिहारा गांव में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद एवं मारपीट में पति की मौत हो जाने एवं इस घटना के बाद साक्ष्य छिपाने को लेकर शौचालय के सोख्ता गड्ढे में शव को दफनाने का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है, मामले की जानकारी मिलने के बाद रविवार को पांकी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया वहीं पुलिस पूरे मामले की सघनता से जांच कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक बुधन उरांव व उसकी पत्नी ललिता देवी के बीच तीन दिन पूर्व गुरुवार की रात्रि मारपीट हुई थी। इस दौरान पति ने पत्नी की पिटाई कर कई जगह दांतों से काटा। बचाव के दौरान महिला ने पति को धक्का दे दिया इससे वह जमीन पर गिर पड़ा। इसी बीच टांगी से प्रहार से उसकी जान चली गई घटना के बाद शव को छिपाने के लिए शौचालय के बने सोख्ता गड्ढे में शव को दफना दिया। घटना के संबंध में थाना प्रभारी राजेश रंजन ने बताया कि पति-पत्नी के बीच हुई मारपीट में पति की मौत होने एवं उसे शौचालय के गड्ढे में दफनाने मामले की पुष्टि हुई है, सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

You may have missed

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

सोने के चैन चुराने वाला व्यक्ति भेजा गया जेलपलामू,मेदिनीनगर, सहर थाना पुलिस, ने गुप्त सूचना के आधार पर सोने के चैन चुराने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , सहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने प्रेस वार्ता कर बताया की एक व्यक्ति द्वारा सहर थाना में चैन चोरी होने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया था, जिसपे तुरन्त कारवाई करते हुए सहर थाना पुलिस चोर की खोज बिन करने में जुट गई, गुप्त सूचना के आधार पर, सहर के ही जेलहाता निवासी, शिव कुमार यादव के, पुत्र, कुलदीप यादव को सोने के चैन के साथ गिरफ्तार किया गया और,पूछताछ, के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया!

error code: 500 error code: 500