पांचवें चरण के लिए 105 और छठे चरण के लिए 23 उम्मीदवारों में भरा पर्चा

लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की 14 सीटों के लिए बुधवार को 51 प्रत्याशियों तथा छठवें चरण की इतनी ही सीटों के लिए 23 उम्मीदवारों ने नामांकन किया है। इन्हें मिलाकर पांचवें चरण के लिए अब तक कुल 105 तथा छठवें चरण में 33 प्रत्याशी नामांकन कर चुके हैं।पांचवें चरण के लिए बुधवार को मोहनलालगंज, कौशांबी व जालौन सीट पर दो-दो, लखनऊ में नौ, अमेठी में पांच, झांसी में सात, हमीरपुर में चार, बांदा व फैजाबाद में एक-एक, फतेहपुर व गोंडा में छह-छह तथा बाराबंकी व कैसरगंज में तीन-तीन प्रत्याशियों ने नामांकन किया। रायबरेली सीट पर कोई नामांकन नहीं हुआ। छठवें चरण के लिए नामांकन की अंतिम तिथि छह मई है। नामांकन पत्रों की जांच सात मई को होगी और नाम वापसी की आखिरी तिथि नौ मई है।