पंचायत सेवक पर ग्रामीणों ने पैसा उगाही करने का लगाया आरोप, हर रेकड पर पांच हजार एवं MR में 5%
पंचायत सेवक पर ग्रामीणों ने पैसा उगाही करने का लगाया आरोप, हर रेकड पर पांच हजार एवं MR में 5%
धुरकी प्रतिनिधि।। धुरकी प्रखंड के गनियारी कला ग्राम पंचायत सेवक अजय सिंह पर ग्रामीणों ने योजना में लाभुकों को परेशान करने वह पैसा उगाही करने का आरोप लगाया है ग्रामीण अबरार अंसारी, मोहम्मद सरवर आलम, मकबूल अंसारी, मनीष तुरिया, उपेंद्र यादव, इशाक अंसारी, उपेंद्र साह,लल्लू सिंह, मोइनुद्दीन अंसारी, अख्तर अंसारी, कैसर अंसारी, इशरत जहां, सेवा खातून, तैयबा खातून, सुरेंद्र राम मोहन सिंह विनय सिंह रीना देवी जगदीश भुईयां नरेश कोरबा आजाद अंसारी आदित्य कुमार सिंह जमुना सिंह सभी ग्रामीणों ने बताया कि गनियारी कला के पंचायत सेवक अजय सिंह द्वारा किसी भी योजना के रेकर्ड में हस्ताक्षर करने के एवज में₹5000 मांगा जाता है ग्रामीणों ने यह भी बताया कि यहां तक की मृत्यु प्रमाण पत्र में भी पैसा लिया जाता है सभी ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पैसा नहीं देने पर लोगों को आजकल कर खूब दौड़ाया जाता है वहीं सभी ने बताया कि मास्टर रोल में हस्ताक्षर करने की एवज में भी 5% पीसी लिया जाता है एवं सभी ने यह भी बताया कि नहीं देने पर अनाप-शनाप बोलकर लौटा दिया जाता है सभी ग्रामीणों ने पंचायत सेवक से परेशान होकर इसकी सूचना वरीय अधिकारी को देते हुए गनियारी कला पंचायत से हटाकर दूसरे पंचायत में स्थानांतरण करने की मांग की है।
इस संबंध में पूछे जाने पर गनियारी कला पंचायत सेवक अजय सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा पैसा उगाही का लगाया गया आरोप बिल्कुल निराधार वह गलत है, किसी भी योजना को नियम के विरुद्ध पूर्ण नहीं किया जा सकता है।
कुछ लोग प्रतिशोध की संभावना से मुझे बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं।
