पंचायत सचिवालय में मुखिया संघ एवं पंचायत समिति संघ की हुई अहम् बैठक
पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया संघ एवं पंचायत समिति संघ की हुई बैठक
प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा आयोजित समीक्षात्मक बैठक का किया गया बहिष्कार
पांकी पूर्वी पंचायत सचिवालय के सभागार में शनिवार की दोपहर पांकी प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रखंड प्रमुख की अध्यक्षता में संपन्न हुई, बैठक में 18 जून को पांकी प्रखंड कार्यालय में आयोजित समीक्षात्मक बैठक में भाग न लेने एवं बैठक बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया। मौके पर मौजूद मुखिया संघ उपाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि अफसरशाही बढ़ी हुई है जनता त्राहिमाम है, प्रखंड विकास पदाधिकारी से जब भी जनप्रतिनिधियों ने संपर्क करने एवं इस संबंध में बात करने हेतु समय मांगा तो उन्होंने सिर्फ इनकार ही किया है।
मुखिया संघ अध्यक्ष राजेंद्र पांडे ने बताया कि प्रखंड में अफसर शाही चरम सीमा पर है जहां जनप्रतिनिधियों की एक नहीं सुनी जा रही है कोई भी कार्य के लिए जब जनप्रतिनिधियों को इतना इंतजार करना पड़ रहा है तो जनता का क्या होगा, जनप्रतिनिधियों को अधिकारी मान सम्मान नहीं दे रहे साथ ही जनप्रतिनिधियों से भी वे परिचित नहीं है अंचल कार्यालय में जमीन संबंधित म्यूटेशन रसीद सहित अन्य कार्यों में बिचौलिया गिरी इस कदर हावी है कि जनप्रतिनिधि सिर्फ मुक दर्शक बने हुए हैं उन्होंने कहा कि अधिकारियों के द्वारा यदि इस मामले पर तत्काल पहल नहीं किया गया तो वे आगे आंदोलन को बाध्य होंगे। इस संबंध में प्रखंड प्रमुख पंचम प्रसाद ने बताया कि जनप्रतिनिधियों की मांग जायज है बीते कुछ महीनो से पाकी प्रखंड में ग्रामीण जनता का कार्य नहीं हो पा रहा गरीब असहाय योग्य लाभुक सरकारी लाभ के चक्कर में प्रखंड कार्यालय तो पहुंच रहे हैं लेकिन कार्य संपादित नहीं होने के कारण वे बैरन वापस लौट जा रहे हैं जमीन संबंधित म्यूटेशन ऑनलाइन रसीद वृधा पेंशन विकलांग पेंशन आवास योजना के योग्य लाभुकों का कार्य स समय न होने से जनप्रतिनिधियों को भी बेहद परेशानी हो रही है। उन्होंने यह भी कहा कि शीघ्र ही वे प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाअधिकारी को व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने का निर्देश देंगे ताकि जनप्रतिनिधियों एवं क्षेत्र की जनता को कोई परेशानी न हो।
बैठक में मुखिया प्रद्युम्न सिंह उर्फ गुड्डू सिंह लोकनाथ यादव उप मुखिया अनारीक राम निहाल अंसारी हफीजुल अंसारी रफीक अंसारी अरविंद सिंह रिंकू सिंह मिनती वर्मा समेत सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य सुनील कुमार चौहान श्याम ओझा मिथिलेश यादव समेत सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे।
