पाकिस्तानी दूतावास में भारतीय महिला से गंदी हरकत

पाकिस्तान के दूतावास में काम करने वाली घरेलू सहायिका से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी दूतावास में यह घटना हुई. आरोप है कि दूतावास में घरेलू सहायिका के रूप में काम करने वाली भारतीय महिला के साथ छेड़छाड़ की जाती थी. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, इस घटना के बाद पाकिस्तान दूतावास के प्रभारी साद अहमद वाराइच के कर्मचारी को देश से भेज दिया गया. 54 साल का आरोपी पाकिस्तानी नागरिक मिन्हाज हुसैन नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग के प्रभारी साद अहमद वाराइच के यहां रसोइए के रूप में काम कर रहा था. आरोप है कि यहां एक भारतीय महिला से छेड़छाड़ की कोशिश की थी. रिपोर्ट में बताया गया कि महिला साद अहमद के आवास पर घरेलू सहायिका के रूप में काम पर रखी गई थी और वह नई दिल्ली के तिलक मार्ग स्थित वाराइच के आधिकारिक आवास के सर्वेंट क्वार्टर में रह रही थी. 54 वर्षीय मिन्हाज हुसैन फरवरी में भारत आया और उसने कथित तौर पर महिला के दुर्व्यवहार किया. वह लगातार उस से यौन संबंधों की मांग कर रहा था और अश्लील बातें कर रहा था. छेड़छाड़ के प्रयास के बाद महिला ने घटना की सूचना साद अहमद को दी, जिसने बकरीद के त्यौहार के बहाने चुपचाप हुसैन को वापस पाकिस्तान भेज दिया.