पाकिस्तान में भारी बारिश का कहर, कई लोगों की मौत, हालात हुए बेकाबू।

पाकिस्तान में मूसलाधार बारिश यहां के लोगों के लिए आफत बन कर आई है. यहां बारिश से एक दिन में 24 लोगों की मौत हो गई है. दूसरी तरफ चक्रवात ‘असना’ भी पाकिस्तान में जल्द दस्तक दे सकता है. ऐसे में पाकिस्तान के लोगों के लिए आने वाले कुछ दिन कठिन होने वाले हैं.
पाकिस्तान मौसम विज्ञान विभाग (पीएमडी) के अनुसार, चक्रवात ‘असना’ से तटीय क्षेत्रों को कोई सीधा खतरा नहीं है, लेकिन शनिवार को सिंध और बलूचिस्तान के कई शहरों में तेज हवाएं और मूसलाधार बारिश होने की संभावना है.