पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने कहा है कि एक पाकिस्तानी की जिंदगी पूरे अफगानिस्तान से ज्यादा कीमती है

पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने कहा है कि एक पाकिस्तानी की जिंदगी पूरे अफगानिस्तान से ज्यादा कीमती है। दरअसल, गुरुवार को फौज के चीफ ने पाकिस्तान की पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर यूनिवर्सिटीज के छात्रों से बात की।
उन्होंने कहा- हमने अफगानिस्तान को 50 सालों तक खाना दिया, लेकिन अगर बात हमारे बच्चों की होगी, तो हम उन पर हमला करने वालों को नहीं छोड़ेंगे औरअफगानिस्तान एक ऐसा पड़ोसी है, जिसने कभी दोस्ती नहीं निभाई। वो इकलौता ऐसा देश था, जिसने आजादी के बाद पाकिस्तान की UN में एंट्री का विरोध किया था।