ओमप्रकाश अग्रवाल को झारखंड रत्न अवार्ड मिलने पर मारवाड़ी समाज ने दी बधाई

0

ओम प्रकाश अग्रवाल को झारखंड रत्न अवॉर्ड मिलने पर मारवाड़ी समाज ने दी बधाई

 

रांची : रांची क्लब रांची में आयोजित झारखंड रत्न सम्मान समारोह मे झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन के निवर्तमान अध्यक्ष सह अग्रवाल सभा के पूर्व अध्यक्ष व्यवसायी सह समाजसेवी श्री ओमप्रकाश अग्रवाल को समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्यो के लिए झारखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन एवं अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने हर्ष व्यक्त करते हुए श्री अग्रवाल को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के संयुक्त महामंत्री सह प्रवक्ता व अग्रवाल सभा के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने ओमप्रकाश अग्रवाल को बधाई देते हुए कहा है कि श्री अग्रवाल को झारखंड रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाना मारवाड़ी समाज के लिए बहुत ही गौरव की बात है। उनके समाज सेवा में निरंतर कुशल एवं उल्लेखनीय उपलब्धियां को देखते हुए झारखंड रत्न अवार्ड मिला है, जिससे पूरा समाज उत्साहित है। यह एक सुखद सकारात्मक परिवर्तन है। उन्होंने बताया कि ओम प्रकाश अग्रवाल कई सामाजिक, व्यवसायी एवं धार्मिक संस्थाओं मे विभिन्न सम्मानित पदों में रहकर सामाजिक कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाया है। उन्हें वर्ष 2023 मे अग्रवाल समाज का सर्वोच्च सम्मान “अग्रेसन सम्मान” से भी सम्मानित किया गया था।
बधाई देने वालों में-रांची जिला मारवाड़ी सम्मेलन के अध्यक्ष ललित कुमार पोद्दार, महामंत्री विनोद कुमार जैन, अग्रवाल सभा के अध्यक्ष नंदकिशोर पाटोदिया, मंत्री मनोज चौधरी, सुरेश चंद्र अग्रवाल, पवन पोद्दार, कमल कुमार केडिया, सज्जन पाड़िया, प्रमोद अग्रवाल, पवन शर्मा, अशोक नारसरिया,अनिल कुमार अग्रवाल, कौशल राजगढ़िया, अजय डीडवानिया, राजेंद्र केडिया, कमल कुमार जैन,किशन पोद्दार, विजय खोवाल, कमलेश संचेती, बबलू हारित, मनीष लोधा, नरेश बंका, रमन वोडा, प्रमोद सारस्वत, आनंद जालान, रतन मोर, अजय खेतान, राजेश भरतिया, निर्मल बुधिया, अंजय सरावगी,शिव कुमार भावसिंहका, मनोज रूईया, विनोद टिंबडेवाल, राजकुमार मित्तल, सौरभ बजाज, सुनील पोद्दार, अमित चौधरी, रमाशंकर बगड़िया, दीपेश निराला, विकास अग्रवाल, श्रवण अग्रवाल, पुरुषोत्तम विजयवर्गीय, जितेश अग्रवाल, द्वारका अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, आदि शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *