ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन का मनाया गया 66 वां स्थापना दिवस

गढ़वा: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) का 66 वां स्थापना दिवस मनाया गया। जिला कार्यालय में आयोजित उक्त कार्यक्रम का उद्घाटन केक काटकर किया गया। इस अवसर पर एआईएमआईएम पार्टी के पलामू प्रमंडल प्रभारी सह गढ़वा रंका विधानसभा प्रभारी डॉ एमएन खान ने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी से लोग लगातार जुड़ रहे हैं। लोक सभा और विधान सभा चुनाव में अभी सीटों पर एआईएमआईएम कामयाबी हासिल करेगी। उन्होंने कहा की एआईएमआईएम गरीब, शोषित और वंचितों की पार्टी है। पार्टी की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। हमें सिर्फ पार्टी की विचारधाराओं को जन-जन तक पहुंचाना है। डॉक्टर एम एन खान ने कहा कि वर्तमान झारखंड की सरकार एवं मंत्री जो बड़े-बड़े वादे कर आपका वोट लेकर गए। इसका आपके बीच भरपाई नहीं हो सका। आप सब भली भांति जानते हैं कि झारखंड सरकार किसानों के जमीन हाल सर्वे में हुई गड़बड़ी का सुधार करने की बात, वृद्धा पेंशन व विधवा पेंशन के तहत दो हजार पांच सौ रुपए प्रति माह देने और पढ़ें लिखे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की बात की थी। प्रधानमंत्री आवास योजना में केन्द्र सरकार के अलावा झारखंड सरकार द्वारा राशि दिए जाने की बात की गई थी। लेकिन राज्य सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सका। सब वादा ही बनकर रह गया। उन्होंने कहा कि एआईएमआईएम पार्टी पिछड़ी, आदिवासी, दलित व दबे-कुचले लोगों का हक अधिकार के बारे में आवाज उठाती रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार सिर्फ झारखंड को लूटने का काम किया है। उन्होंने कहा कि अब गढ़वा- रंका विधान सभा क्षेत्र के लोग किसी राजनीतिक पार्टी के झांसे में नहीं आने वाले हैं। यहां की जनता सिर्फ एआईएमआईएम पार्टी को समर्थन देने का मन बना ली है। लोग लगातार इस पार्टी से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला प्रवक्ता अब्दुल रहमान अंसारी, जिला सचिव रमजान, जिला कोषाध्यक्ष इफ्तिखार अहमद खान, अंसारी युवा के जिला अध्यक्ष मोजाहिम अंसारी, रंका प्रखंड अध्यक्ष इबरान अंसारी, मेराल प्रखंड अध्यक्ष फारुख अंसारी, युवा के मेराल प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद अली उर्फ लाला भाई, मुजाहिद अंसारी, मोहम्मद इलियास अंसारी, अनवर अंसारी, निजाम हक, सफदर अली, शमशाद अंसारी, सोनी देवी, माया देवी, कासिम कादरी, एमडी जमाल अंसारी, रामबनाम पाल, अयोध्या सिंह खरवार, रघुवीर सिंह खरवार, गुल बाहर अंसारी, आबिद अंसारी, संजय राम, मुजाहिद अंसारी, जियारत अंसारी, सैयद मोहम्मद, अहमद कादरी, अनवर खान, रुस्तम अंसारी, प्रेमचंद कुमार, विजय राम आदि उपस्थित थे।
स्थापना दिवस पर कई लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की: स्थापना दिवस के अवसर पर कई लोगों ने एआईएमआईएम की सदस्यता ग्रहण की। सदस्यता ग्रहण करने वालों में
आसिम अंसारी, अयोध्या सिंह, रघुवीर सिंह, विजय राम, निजाम अंसारी, मोहम्मद आबिद अंसारी, सफदर अली, नूर उल हक अंसारी, अनवर अंसारी, शमशाद अंसारी, सकलेन अंसारी, अफजल अंसारी, महफूज आलम, प्रेमचंद कुमार रवि आदि के नाम शामिल है। इस अवसर पर लोगों ने कहा की वे लोग एआईएमआईएम के नीति और सिद्धांतो से प्रभावित होकर इस पार्टी से जुड़े हैं।