ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच का जागरूकता अभियान पहुंचा डाल्टनगंज भंडरिया विधानसभा के चैनपुर प्रखंड

ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच का जागरूकता अभियान पहुंचा डाल्टनगंज भंडरिया विधानसभा के चैनपुर प्रखंड।
पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता एवं अधिकार मंच पलामू प्रमंडल के द्वारा आगामी 11 फरवरी को पिछड़ा वर्ग ओबीसी एकता व अधिकार महासम्मेलन की तैयारी के लिए की चलाई जा रहे रथ यात्रा के तहत आमंत्रण रथ पहुंचा चैनपुर प्रखंड। डाल्टनगंज भंडरिया विधानसभा के अंतर्गत चैनपुर प्रखंड के आदि विभिन्न पंचायतो मे रथ यात्रा के माध्यम से आगामी 11 फरवरी दिन रविवार समय 9:00 बजे मेदिनीनगर के शिवाजी मैदान में उपस्थित होकर पिछड़ा वर्ग ओबीसी के इस जागरूकता महा अभियान सह महासम्मेलन को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया गया।
चैनपुर प्रखंड के खुरा पंचायत के प्रत्येक गांव और मोहल्ले में नुक्कड़ सभा किया गया । जिसमें मुख्य रूप से शैलेश चंद्रवंशी मुस्तकीम अंसारी धीरज चंद्रवंशी सुरेश ठाकुर नुक्कड़ सभा में भाग लिए।
शैलेश चंद्रवंशी ने कहा कि कहा कि जनसंख्या के हिसाब से पिछड़ा वर्ग ओबीसी के छात्र-छात्राओं को ना तो शैक्षणिक संस्थानों में निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था होती है ना ही उनके पढ़ने के लिए छात्रावास की व्यवस्था कराई गई है यह तो सरासर अन्याय है।
मौके पर चैनपुर प्रखंड के ओबीसी समाज के जागरूक लोग उपस्थित थे।