न्यूक्लियर वेपन लीक! नेवी के जहाज से हटाई गईं परमाणु मिसाइलें, योग के फोटो से कनेक्शन क्या?

भारत के न्यूक्लियर वेपन की जानकारी लीक हो चुकी है. इस चीज का खुलासा अमेरिका ने किया है. अमेरिका के परमाणु वैज्ञानिकों का दावा है कि भारत के पास समुद्र में छिपी रहने वाली सबमरीन आधारित परमाणु मिसाइलें हैं. साथ ही भारत ने अपनी पुरानी नौसैनिक परमाणु मिसाइल क्षमता को रिटायर कर दिया है.
यूरेशियन टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय नौसेना के युद्धपोतों पर योग की तस्वीरों से मिली जानकारी परमाणु रुख में बदलाव का संकेत देती है. भारत पनडुब्बी से लॉन्च की जाने वाली परमाणु-युक्त मिसाइलों की क्षमता हासिल करके अपने परमाणु प्रतिरोध के समुद्री चरण के करीब पहुंच रहा है, इसलिए उसने चुपचाप अपनी सबसे पुरानी नौसेना परमाणु-सक्षम मिसाइलों को रिटायर कर दिया है.