नवयुवक ब्राह्मण संघ की बैठक हुई संपन्न

नवयुवक ब्राहमण संघ,गिरिडीह की बैठक आज महामृत्युजंय मंदिर प्रांगण में संपन्न
विधानसभा चुनाव संबंधित लिए गए अहम फैसले
गिरिडीह :- आज बरमसिया मंदिर प्रांगण में नवयुवक ब्राहमण संघ की एक अहम बैठक संपन्न्न हुई। जिसमे 07 अगस्त को झूपो देवी इंटर कॉलेज में श्रोत्रिय ब्राहमण महासंघ के बैनर तले एक राजनीतिक बैठक हुई थी. जिसमे कुछ ब्राह्मणों के द्वारा पूरे समाज का प्रतिनिधित्व दिखाकर जयराम महतो की पार्टी (JBKSS) को झारखंड के आगामी विधानसभा चुनाव में सपोर्ट करने का घोषणा कर दिया। जिसका ब्राह्मण समाज गिरिडीह पुरजोर विरोध करती है। संघ की ओर से ऐसा कोई भी निर्णय नही दिया गया है, बल्कि कुछ ब्राह्मण अपनी निजी राजनीतिक लाभ के लिए पूरे झारखंड के ब्राहमण के नाम को बेचने को काम कर रहे है । अभी झारखंड मे ये किसी भी ब्राहमण संगठन की ओर से किसी भी राजनीतिक पार्टी को समर्थन देने की बात नहीं हुई है, अगर भविष्य में किसी पार्टी से ब्राहमण संघठनो के साथ समझौता होता है तो उसे मीडिया के समक्ष सार्वजनिक किया जाएगा।आज के बैठक में मुकेश पांडे,शैलेश पांडे,रितेश पांडे,संतोष कुमार पांडे,विकास पांडे,कमल पांडे,योगेश मिश्रा,पंकज कुमार पांडे,गौरभ कुमार अंशु,प्रियांशु शेखर,वीरेंद्र पांडे आदि कई युवा ब्राह्मण के साथ कई अन्य ब्राह्मण उपस्थित रहे।