निरसा,गोविंदपुर, कतरास समेत 10 जगहों पर नये पुलिस इंस्पेक्टरों ने सम्भाला पदभार

धनबाद SSP ने कायम की मिशाल.. न पैरवी न परिक्रमा… योग्यता के आधार पर पोस्टिंग..
निरसा,गोविंदपुर, कतरास समेत 10 जगहों पर नये पुलिस इंस्पेक्टरों की पोस्टिंग..
धनबाद: कोयला नगरी के नाम से प्रसिद्ध धनबाद जिले के वर्तमान एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन यानी कड़क मिजाज,ईमानदार,काम के प्यारे,और फौरी न्याय के न्यारे। रोज अपने काम करने के लाजवाब तरीकों से जहां विभाग और आम जनता का दिल जीत रहे हैं,
वहीं आलोचकों के मुंह पर ताला भी जड़ रहे हैं। एसएसपी ने जिले में पहली बार थानेदारों की पोस्टिंग में ऐसा आदेश जारी किया, जिस पर एक बार में किसी को यकीन ही नहीं हो सका।पोस्टिंग के लिए न पैरवी न पैसा और न परिक्रमा न प्रतीक्षा।
चुनाव आयोग के निर्देश पर तीन वर्षों से अधिक समय से एक ही जिला में जमे 346 पुलिस इंस्पेक्टर और 2703 अवर निरीक्षकों के ट्रांसफर हुए हैं। हालांकि जितनी जल्दी धनबाद में पुलिस इंस्पेक्टरों को थाना सौंपे गए, वह अपने आप में चर्चा का विषय बन गया है।
एसएसपी ने नौ इंस्पेक्टरों को विभिन्न थानों व पुलिस सर्किल में पोस्टिंग किया है। इनमें जिले के टॉप व क्रीम पुलिस स्टेशन माने जानेवाले गोविंदपुर, निरसा, कतरास पुलिस स