नगरनिगम क्षेत्र से कचड़ा डंपिंग यार्ड हटे, वरना सड़को पर उतरेगी पीड़ित जनता -राजेश सिन्हा

नगरनिगम क्षेत्र से कचड़ा डंपिंग यार्ड हटे, वरना सड़को पर उतरेगी पीड़ित जनता -राजेश सिन्हा
उपायुक्त और नगर आयुक्त को फिर से दिया जाएगा आवेदन
जहरीली हवा लाखो लोग को बीमार कर रहा है,अधिकारी का टीम डंपिंग यार्ड के पास रात्रि में पांच मिनट खड़ा होकर जांच कर दिखाए,जहरीली गैस से दम फूलेगा,इसी धुवां में लाखो लोगो मजबूरी में रहते है।
गिरीडीह, पिछले कई सालो से गिरिडीह नगरनिगम क्षेत्र के बस स्टेंड बीवीसे छ नंबर जाने वाली सड़क के बगल झिंझरी मोहल्ला में नगरनिगम का कचड़ा डंपिंग यार्ड बना है,इसमें 36 वार्ड का कचड़ा आकांक्षा कचड़ा मैनेजमेंट संस्था नगरनिगम के गाड़ी से कचड़ा उठाकर,झिंझरी मोहल्ला में डंप करता है,लोकल लोग और वार्ड के जनप्रतिनिधि ने आवाज लगातार उठाया है,किंतु कोई ठोस कार्यवाई नही हो पाती है,उसी वार्ड के अमित सिन्हा ने माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा को 9 बजे रात वस्तु स्थिति को दिखाने के लिए बुलाया,जब रात में श्री सिन्हा पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रात में कचड़ा में आग लगा दी गई है जिससे कचड़ा का धुवां हजारों घर में घुस रहा है,बच्चे,बुजुर्ग,बीमार,महिला,छोटे बच्चे परेशान है युवा परेशान है।
ज्ञात हो पूर्व वार्ड पार्षद शिवम आज़ाद और की जनता ने आंदोलन किया था लिखित दिया था,सिन्हा ने भी आवेदक लिख कर दिया था तो आग लगाना बंद हो गया था,जिससे प्रदूषण कम हुआ था।
सिन्हा ने बताया कि लगभग 5000 घर के लाखो लोग प्रभावित है,आंदोलन के जरिए इस समस्या का हल निकाला जाएगा,जनता तैयार रहे,जनता का मांग है कि शहरी इलाके को छोड़ सुनसान इलाके में डंप करें कचड़ा और फिलहाल रात को आग लगाना कचड़ा में बंद करें,इसके लिए आकांक्षा को रात में सुरक्षा गार्ड रखना होगा,आकांक्षा का भी बहुत कार्य गलत हो रहा है,सचेत हो जाय आकांक्षा,माले एक एक गलत कार्य से पर्दा उठाएगा।