नगर पंचायत कोडरमा में राजस्व संग्रहण की बैठक की गई
नगर पंचायत कोडरमा में राजस्व संग्रहण की बैठक की गई
कोडरमा: शंभू प्रसाद कुशवाहा प्रशासक नगर पंचायत कोडरमा की अध्यक्षता में आज दिनांक 21.01.2025 को बैठक का आयोजन किया गया, बैठक में उन्होंने बताया कि नगर पंचायत कोडरमा क्षेत्र अंतर्गत 75 होल्डिंग टैक्स बकायेदारों जिन्हे नोटिस भेजने के बावजूद भी बकाया होल्डिंग टैक्स की राशि का भुगतान नहीं किये हैं वैसे होल्डिंग धारकों का बैंक खाता फ्रीज किया गया है तथा 59 होल्डिंग टैक्स बकायेदारों जिन्हे भी नोटिस भेजने के बावजूद भी बकाया होल्डिंग टैक्स की राशि का भुगतान नहीं किये हैं वैसे होल्डिंग धारकों का बैंक खाता फ्रीज करने का निर्देश जारी किया गया जा रहा है, संबंधित व्यक्ति के नाम व आधार संख्या, मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराकर उनके अकाउंट नंबर को फ्रीज करने का निर्देश दिया गया है, बताया गया है कि झारखंड नगर पालिका अधिनियम 2011 की धारा 184 (1) (ड़) के तहत तहत बकायेदारों के नाम का बैंक खाता तथा अन्य वित्तीय प्रपत्र चाहे एकल या संयुक्त रूप से धारण हो जब्त कर बकाया राशि की वसूली की जा सकती हैं इसके अलावे कुर्की, जब्ती के लिये बॉडी वारंट निर्गत करना और देय कर की वसूली के लिए चल एवं अचल संपत्ति की जब्ती एवं बिक्री की जाएगी भवनो को सीलबंद करने की कार्यवाही की जाएगी l विलम्ब से टैक्स देने पर प्रति माह एक प्रतिशत ब्याज भी लगता हैl वित्तीय वर्ष समाप्ति के बाद बकाया राशि देने वाले से एकमुश्त 12% सूद जोड़कर टैक्स लिया जाएगा, इस कारण सभी करदाताओं को समय पर टैक्स जमा करने की अपील की गईl
मैरिज हॉल, गेस्ट हाउस, लॉज बैंक्विट हॉल, होटल आदि पंजीकृत नहीं होने पर जुर्माना किया जाएगाl
जिन व्यावसायिक प्रतिष्ठान दुकानदार ट्रेड लाइसेंस नहीं लिये हैं वैसे प्रतिष्ठानों दुकानदारों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए दंड शुल्क एवं दुकानों प्रतिष्ठानों को सील किया जायेगाl
बैठक में नगर मिशन प्रबंधक संजीत कुमार साहू, चॉइस कंसलटेंसी के विशाल कुमार दुबे, रितिका प्रिंटेड प्राइवेट लिमिटेड के प्रोजेक्ट हेड राकेश तिवारी एवं प्रकाश तिवारी जन सुविधा केंद्र के विकास कुमार, तिलक कुमार, रंजीत कुमार आदि उपस्थित थेl
