नगर के विकास के लिए नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

0

नगर के विकास के लिए नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता ने एसडीओ को सौंपा ज्ञापन

अनुमंडल अधिकारी ने समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन

छतरपुर नगर पँचायत क्षेत्र में समस्याओं का अंबार उदासीन है नगर पंचायत

छतरपुर: नगर पंचायत छतरपुर के गठन के लगभग 6 सालों के बाद भी नगर का विकास अधूरा है। नगर पँचायत के द्वारा महज खानापूर्ति की जा रही है। करोड़ो खर्च करने के बाद भी इलाके का हाल बेहाल है। आज आलम ये है कि खरीदी गई गाड़ियां पार्किंग में सड़ रही हैं। नगर के विकास हेतु नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष पद के प्रत्याशी अरविंद गुप्ता चुनमुन ने नव पदस्थापित एसडीओ हीरा कुमार से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा।
अरविन्द ने जिन समस्याओं की ओर कार्यपालक अधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया है उनमें नगर क्षेत्र में लगाई जा रही स्ट्रीट लाइटो की खरीदारी में लगभग दो करोड़ 48 लाख की अनुमानित लागत आयी है, अगर प्रति लाइटों की कीमत देखें तो प्रति लाईट की कीमत लगभग 85 सौ पड़ रही है जबकि वास्तविक मूल्य बेहद कम प्रतीत होता है। कहीं न कहीं यह घोटाले की ओर संकेत करते हैं। लाइटें लगने के साथ खराब हो रही है । नगर में ऑटो स्टैंड का निर्माण कर मूलभूत सुविधाएं बहाल करने। जलसंकट के मद्देनजर पीएचईडी द्वारा पाँच पांडव पहाड़ी पर निर्माणाधीन पानी टँकी का निर्माण अविलम्ब सुनिश्चित कराने ताकि नगर में व्याप्त जल संकट से निबटा जा सके। ज्ञापन में कहा गया है कि शहर में चारो तरफ कूड़े और गंदगी का अम्बार पसरा है उसकी सफाई सुनिश्चित कराई जाए। नगर में टाउनहाल और नगर पँचायत के कार्यालय का निर्माण सुनिश्चित कराने। नगर में स्वच्छ वातावरण बनाने और लोगों के सेहत के मद्देनजर पार्क का निर्माण कराने, नगर में आवंटित पीएम आवास के सभी लाभुकों को उनकी क़िस्त दे कर क़िस्त का भुगतान सुनिश्चित कराने और आवास पूर्ण कराने।
नगर पंचायत में युवाओं के वैचारिक और मानसिक सशक्तिकरण हेतु डिजिटल लाइब्रेरी की स्थापना करने, साथ ही युवाओं को प्रोफेशनल बनाने हेतु कौशल विकास की योजनाओं का इलाके में संचालन कराने। थाना परिसर, अमण्डलीय हॉस्पिटल परिसर, वन विभाग परिसर और मिडिल स्कूल परिसर में मार्केट काम्प्लेक्स का निर्माण करवा कर लोगो को रोजगार उपलब्ध कराने, इलाके में खराब पड़े जलमिनारों को प्राथमिकता देते हुए अविलम्ब बनवाने की मांगे शामिल थी। बस स्टैंड का निर्माण कराने की मांगे शामिल थी।
अरविन्द ने एसडीओ से आग्रह किया कि वे समस्याओं के निराकरण की दिशा में पहल करें।
ज्ञापन सौंपने का बाद पत्रकारों से बात करते हुए अरविन्द गुप्ता ने कहा कि नगर पंचायत के लोग खासे परेशान हैं लोगों की कोई सुनने वाला नहीं है। जनहित में मनमानी कतई बर्दाश्त नही की जायेगी। अरविन्द गुप्ता ने कहा कि नगर में व्याप्त समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण करे नगर पंचायत वरना आक्रोशित नगर के लोग छतरपुर विकास मंच के तत्वाधान में आन्दोलन करने को विवश हो जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *