नेतरहाट में आयोजित होगा दो दिवसीय झारखंड कला जात्रा सोहराय आर्ट फेस्टिवल सीजन 2

नेतरहाट में आयोजित होगा दो दिवसीय झारखंड कला जात्रा सोहराय आर्ट फेस्टिवल सीजन 2

कलाकृति आर्ट फाउंडेशन, कलाकृति स्कूल ऑफ़ आर्ट्स, लातेहार टूरिज्म,नेचुरल एंड ह्यूमन रिसोर्स वेलफेयर फाउंडेशन , सोहराय आर्ट झारखंड.कॉम, झूमर रिसॉर्ट एवं लेक व्यू रिसॉर्ट के संयुक्त तत्वावधान में दो दिवसीय चित्रकला शिविर का आयोजन नेतरहाट की धरती पर 4 और 5 फरवरी 2025 को किया जा रहा है।

इस शिविर का उद्देश्य झारखंड की पारंपरिक सोहराय चित्रकला को राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित करना है। नेतरहाट के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर लाइव चित्रकारी प्रदर्शन किया जाएगा, जहाँ देश-विदेश से आए पर्यटक झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत से रूबरू हो सकेंगे।

इस शिविर में देश के जाने-माने सोहराय चित्रकार धनंजय कुमार प्रमुख रूप से उपस्थित रहेंगे एवं अन्य कलाकार भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

लातेहार टूरिज्म के प्रोपराइटर गोविंद पाठक जी ने बताया कि इस तरह के आयोजनों से कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है, साथ ही झारखंड की कला और संस्कृति को नई पहचान मिलती है। साथ ही, इस आयोजन से पर्यटन और स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी बढ़ावा मिलेगा।