नेताजी के विचारों को अपने जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि- रूचिर तिवारी
नेताजी के विचारों को अपने जीवन में उतारना ही सच्ची श्रद्धांजलि- रूचिर तिवारी
आज कचहरी परिसर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर उनके प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता सूर्यपत सिंह ने किया एवं संचालन राज्य कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र सिंह ने किया। मौके पर भाकपा जिला सचिव सह पूर्व विधायक उम्मीदवार रूचिर कुमार तिवारी ने कहा कि आज पूरा देश नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाया जा रहा है जिसके तहत राज्य सरकार ने भी छुट्टी घोषित किया। देश के पहले ऐसे क्रांतिकारी व्यक्ति सुभाष चंद्र बोस जी थे जो नेता जी के नाम से मशहूर हुए और पहले सन 1942 में आजाद हिंद फौज की स्थापना किया वह युवाओं के आइकॉन देश के आजादी के लड़ाई में अपनी जाने की कुर्बानी दे दिया आज उनके जयंती के अवसर पर नौजवानों को हम सबों को संकल्प लेना चाहिए कि देश की आर्थिक आजादी की लड़ाई के लिए फिल्मी सेलिब्रिटी के जगह नेताजी सुभाष चंद्र बोस जैसे क्रांतिकारी सेलिब्रिटी के विचारों को पढ़कर उनके रास्ता पर चलने का संकल्प लेना चाहिए तभी नेताजी सुभाष चंद्र बोस के सपनों को साकार किया जा सकेगा। साथ ही भारत सरकार से हम मांग करते हैं कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जयंती के दिन राष्ट्रीय अवकाश घोषित किया जाए एवं उन्हे शहीद का दर्जा दिया जाए। नेताजी का नारा तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा इसका मतलब यह था कि आप मेरे साथ जुड़िए मेरा साथ दीजिए आज भी वही जरूरत आन पड़ी है मैं आम जनता से अपील करना चाहता हूं कि आप सब मुझे साथ दे मैं आपकी लड़ाई को मजबूती के साथ लडूंगा। मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश चंद्र महतो, गणेश प्रसाद, अवधेश कुमार दुबे, सुरेश ठाकुर, सोहेल अख्तर, अभय कुमार आलोक कुमार तिवारी, प्रभु कुमार शर्मा, योगेंद्र सिंह, रामजीत कुमार, चंद्रशेखर तिवारी ,वंदना कुमारी, नसीम राइन, सोनू अहमद सभी ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित किया।
