नेता के घर मारने गए थे रेड, 200 लोगों की भीड़ ने ED अफसरों की कर दी कुटाई!

नेता के घर मारने गए थे रेड, 200 लोगों की भीड़ ने ED अफसरों की कर दी कुटाई!
देश में ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष निरंतर सत्तारूढ़ भाजपा पर निशाना साध रहा है। आरोप है कि भाजपा ईडी, सीबीआई जैसी जांच प्रणाली का दुरुपयोग कर विपक्ष पर निशाना साध रही है।
अब पश्चिम बंगाल से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।
राशन घोटाले के आरोप में ईडी पश्चिम बंगाल में छापेमारी कर रही है। ईडी की टीम शुक्रवार को उत्तर 24 परगना पहुंची। पर वहां ग्रामीणों ने ईडी अफसरों को घेर लिया और उन पर हमला कर दिया। भीड़ ने केंद्रीय सुरक्षा बलों के साथ-साथ ईडी अफसरों के वाहनों में भी तोड़फोड़ की।
ईडी टीम पर हमले की यह घटना उत्तर 24 परगना जिले के संदेशखाली गांव की है। जांच एजेंसियों की एक टीम यहां राशन घोटाले के मामले में टीएमसी नेता शाहजहां शेख के घर पर छापेमारी करने पहुंची थी। इसी दौरान लगभग 200 लोगों की भीड़ ने अचानक ईडी टीम पर हमला कर दिया। भीड़ ने ईडी अफसरों और उनके साथ चल रहे केंद्रीय सुरक्षा बलों के वाहनों में तोड़फोड़ की।
मिली जानकारी के मुताबिक, छापेमारी करने पहुंची टीम में ईडी के असिस्टेंट डायरेक्टर भी शामिल थे। भीड़ ने उनकी कार भी तोड़ दी। इससे पहले ईडी ने राशन घोटाले के मामले में बंगाल के मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक के घर पर भी छापेमारी की थी। वन मंत्री बनने से पहले ज्योतिप्रिय मलिक ने खाद्य मंत्री की भी जिम्मेदारी संभाली थी।