नेक दिल एवं ईमानदार इंसान थें प्रसिद्ध ठाकुर –रूचिर तिवारी

नेक दिल एवं ईमानदार इंसान थें प्रसिद्ध ठाकुर –रूचिर तिवारी

भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य और प्रेस कामगार यूनियन के संस्थापक नेता कामरेड प्रसिद्ध ठाकुर के निधन पर जिला सचिव कामरेड रुचिर कुमार तिवारी की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। लोकसभा में वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि कामरेड प्रसिद्ध ठाकुर 97 वर्ष पूरा कर लिए थे ब्रेन हेमरेज से उनका निधन हो गया। सन 1946 में स्वतंत्रता आंदोलन के समय उन्होंने स्कूल छोड़ दिया और समाजवादी नेता पुरनचंद जी के साथी बन कर आंदोलन में भाग लेने लगे बाद में कांग्रेस के नेता और स्वतंत्रता सेनानी यदुनंदन सहाय के सलाह पर कमला प्रेस में कंपोजीटर के रूप में काम करते थे और अंग्रेजों के खिलाफ पेपर छापकर बांटा जाता था बाद में प्रेस छोड़कर लाहौर चले गए। और टकसाल में काम करने लगे। 5 वर्ष के बाद मां के बीमारी का तार गया तो टकसाल छोड़कर घर आ गए वह फिल्म देखने के बड़े शौकीन थे। 1969– 70 में ट्रेड यूनियन नेता साथी सुरेंद्र सिंह के प्रभाव में आकर कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता ग्रहण की वह पुनः प्रेस में काम करने लगे और पहली बार प्रेस कामगार यूनियन के संस्थापक नेता बन गए। वह नेक दिल इंसान तथा उदारवादी थे वाजपेई जी सुरेंद्र सिंह लल्लू सिंह भीखम मोची और सूर्यपतसिंह के प्रति आदर का भाव रखते थे। शोक सभा में कहा गया की पार्टी ने पुरानी पीढ़ी के ईमानदार नेता को खो दिया एवं दो मिनट मौन रखकर उनके प्रति सभी नेताओं ने भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की एवं उनके परिवार जनों के प्रति संवेदना प्रकट की। लोकसभा में साथी सूर्यपत सिंह केडी सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, उपेंद्र मिश्रा, नसीम राइन, सोनू अहमद, उमेश सिंह चेरो , इप्टा के प्रेम प्रकाश, रामरेखा ठाकुर सहायक शिक्षक श्याम नारायण सिंह ललन कुमार सिंह, गणेश राम,शैलेंद्र कुमार, यार मोहम्मद शहीत कई लोग थे।