नए भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) के रूप में प्रभात रंजन चौधरी ने पदभार ग्रहण किया
नए भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) के रूप में प्रभात रंजन चौधरी ने पदभार ग्रहण किया, कहां भूमि विवाद समस्याओं का करेंगे निपटारा
महुआडांड़ अनुमंडल के नए भूमि सुधार उपसमाहर्ता (LRDC) के रूप में प्रभात रंजन चौधरी ने दिन शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय पहुंचकर पदभार ग्रहण किया। इस मौके पर श्री प्रभात रंजन के द्वारा बताया कि विभिन्न सरकारी योजनाओं के लिए भूमि से संबंधित समस्याएं होती हैं, जिनका अंचल कार्यालय के माध्यम से उन सभी विवादों का हल करना साथ ही उचित व्यक्ति तक सही लाभ पहुंचाना हमारी प्राथमिकता होगी। भूमि संबंधित विवादों का निपटारा करते हुए, लोगों को उचित न्याय देने का कार्य करेंगे जिससे अनुमंडल क्षेत्र में भूमि संबंधित मामलों के कारण कोई भी आपसे रंजीश ना हो और समाज में शांति व्यवस्था कायम रहे। सरकार द्वारा प्राप्त सभी दिशा निर्देशों और दायित्वों का सही से पालन करेंगे।
