नावाजयपुर पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त कों भेजा जेल

नावाजयपुर पुलिस ने प्राथमिकी अभियुक्त कों भेजा जेल!

पाटन (पलामू ): नावाजापुर थाना कांड संख्या 16/2025 के
प्राथमिक अभियुक्त अनुज कुमार उर्फ टिमन कुमार उम्र 20 वर्ष पिता स्व0 राजेश राम वर्तमान पता-ग्राम नावाखास, थाना नावा जयपुर जिला पलामू स्थाई पता-जुबली चौक, मेन रोड लातेहार थाना-लातेहार जिला लातेहार को गिरफ्तार कर दिनांक बुधवार को माननीय न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा जा रहा है एवं अपहृता की भी बरामदगी हो गई है, जिसे भी चिकित्सीय जांच एवं माननीय न्यायालय में बयान हेतु भेजा दिया गया।