नावाजयपुर अखाड़ा दुर्गा पूजा समिति का किया गया गठन

नावाजयपुर अखड़ा दुर्गा पूजा समिति का नए रूप से किया गया गठन
पाटन (पलामू ): पाटन प्रखंड के नावा जयपुर थाना क्षेत्र नावा आखड़ा चौक (पीपल पेड़ के पास )दुर्गा पूजा को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शनिवार को बैठक किया गया!बैठक मे उपस्थित सभी सदस्यों ने पुराने समिति को हटा कर सभी सदस्यों के द्वारा सर्वसहमति से नए पूजा समिति का गठित की गई,बैठक नवल राम की अध्यक्षता मे सम्पन हुआ!सभी सदस्यों ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माँ दुर्गा की पूजा (दशहरा )धूम -धाम से मनाने का संकल्प लिया और विषयो पर चर्चा की, वही उपस्थित सभी सदस्यों ने निम्न पदों की चुनाव किया!अध्यक्ष -माइकल कुमार, सचिव -उपेंद्र कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष -शशिकांत वर्मा, उपाध्यक्ष -गोविन्द कुमार, उप सचिव -अंशु राज, महामंत्री -सोनू निगम, मुख्य साचेतक -नवल राम, संरक्षण -विनोद कुमार, जैसे समिति के सभी सदस्यों को विभिन्न प्रकार के पद दि गई, मौके पर सैकड़ो ग्रामीण जनता उपस्थित रहे!