नावा जयपुर पुलिस ने एक व्यक्ति से साढ़े सात किलो गांजा किया बरामद , भेजा जेल

नावा जयपुर पुलिस ने एक व्यक्ति से साढ़े सात किलो गांजा किया बरामद ! भेजा जेल

पाटन (पलामू ): पलामू जिला के पाटन प्रखंड के नावा जयपुर थाना पुलिस प्रशासन ने रविवार कों गुप्त सुचना के आधार पर एक व्यक्ति कों साढ़े सात किलो गांजा के साथ पकड़ कर जेल भेज दिया!थाना प्रभारी ने कमल किशोर पांडे ने बताया कि गुप्त सुचना प्राप्त हुई कि मुखलाल नामक व्यक्ति सिकनी से साढ़े गांजा लेकर अपने घर जा रहा है,जिसमे
पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में नवाजयपुर थाना पुलिस ने टीम गठित कर करवाई करते हुए नावा जयपुर थाना अंतर्गत डैनीखाड से मुखलाल सिंह, पिता – स्व0 मुनेश्वर सिंह, उम्र 70 वर्ष,पता – पूर्णाडीह, निवासी के बिच रास्ते मे ही पकड़ लिया और जाँच के दौरान सत्य पाया गया!वही नावा जयपुर पुलिस ने अग्रिम करवाई करते हुए जेल भेज दिया है!