नौडीहा थाना क्षेत्र के महुअरी से नकली शराब फैक्ट्री से 42 लाख रूपये की नकली आग्रेजी शराब बरामद
नौडीहा थाना क्षेत्र के महुअरी से नकली शराब फैक्ट्री से 42 लाख रूपये की नकली आग्रेजी शराब बरामद।
पलामू जिले के नकली और अवैध शराब के विरूद्ध उत्पाद विभाग और स्थानीय पुलिस प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नौडीहा बाजार थाना क्षेत्र के महुअरी गांव के दो घरों में छापेमारी कर 550 गैलन स्पिरिट और लगभग डेढ़ सौ पेटी नकली अंग्रेज़ी शराब बरामद किया है । इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है । बरामद स्पिरिट और अवैध शराब की कीमत लगभग एक करोड़ रूपये बतायी जा रही है ।
कई घंटों तक चली छापामारी
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार देव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार की रात में ही महुअरी गांव के धीरज सिंह के यहां छापामारी करके उक्त बरामदगी की गयी । इस मामले में धीरज सिंह और एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है । लगातार कई घंटों तक चली छापामारी और काफी मशक्कत के बाद स्पिरिट और अवैध नकली शराब बरामद किये गये । मौके पर नौडीहा बाजार थाना की पुलिस और छतरपुर एसडीएम आशीष गंगवार भी मौजूद थे ।
अवैध और नकली शराब धंधे में लिप्त इंटरस्टेट गिरोह करता था यह अवैध काम
उत्पाद अधीक्षक संजीव कुमार देव ने बताया कि बिहार के कुछ शराब माफिया धीरज सिंह के साथ मिलकर बड़े पैमाने पर यह अवैध धंधा करते थे । स्पिरिट से नकली शराब बनाकर बिहार भेजा जाता था । उन्होंने कहा कि यह एक बड़े गिरोह का काम है और बहुत ही जल्द इस अवैध धंधे से जुड़े अन्य लोग भी कानून की जद में होंगे ।
अवैध और नकली शराब धंधे से जुड़े माफियाओं के लिए छतरपुर और नौडीहा का इलाका रहा है मुफीद
अवैध और नकली शराब धंधे से जुड़े माफियाओं के लिए छतरपुर और नौडीहा का इलाका मुफीद रहा है । बिहार से सटा हुआ होने के कारण इन प्रखंड क्षेत्रों से आवागमन आसान होता है और पत्थर और छर्री के व्यवसाय और परिवहन के बहाने भी बिहार में बड़े पैमाने पर अवैध और नकली शराब की बड़ी खेप आसानी से पहुंचायी जाती है ।
पहले भी कई बार पकड़ा जा चुका है स्पिरिट और नकली अंग्रेजी शराब
इसके पूर्व में भी इसी इलाके और फिर छतरपुर के चौखड़ा, रामगढ़ और लठेया से भारी मात्रा में स्थानीय पुलिस और उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में नकली अंग्रेज़ी शराब और स्पिरिट बरामद किया था । बीते सोमवार को छतरपुर के चेराईं से भी पुलिस ने नकली अंग्रेज़ी शराब बरामद किया है।

