नामुदाग में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का किया गया अयोजन

नामुदाग में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का अयोजन।
मनिका: मनिका प्रखंड मुख्यालय अंतर्गत नामुदाग पंचायत सचिवालय में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार तिवारी, अंचलाधिकारी संतोष कुमार शुक्ला, प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पूर्व उप प्रमुख उमेश यादव,मुखिया दिनेश कुमार सिंह, पंचायत सेवक विकास कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। वहीं इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों का स्टाल लगाए गए। जहां कर्मियों ने ग्रामीणों को योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। अबुआ आवास योजना, मुख्यमंत्री मइया सम्मान योजना, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, सावित्री किशोरी स्मृति योजना समेत कई योजनाओं के लिए फॉर्म भी वितरण किया गया।