नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग
नैतिकता के आधार पर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव तुरंत इस्तीफा दे–भाकपा
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव सह राष्ट्रीय परिषद सदस्य रूचिर कुमार तिवारी ने चक्रधरपुर रेल हादसा में मृतक एवं घायल परिवारों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है। श्री तिवारी ने कहा कि रेलवे के द्वारा लगातार ऐसी घटना घट रही है और बड़े-बड़े रेल हादसे हो रहे हैं जिसमें यह चक्रधरपुर रेल हादसा बहुत ही गंभीर मामला है ऐसी स्थिति में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को नैतिकता के आधार पर तुरंत इस्तीफा देना चाहिए। एक समय था जब देश में बड़ी रेल दुर्घटना हुई थी उसे समय के तत्काल रेल मंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जी ने दुख व्यक्त करते हुए तत्काल इस्तीफा दे दिया था आज भी देश में वही स्थिति उत्पन्न हुई है ऐसी स्थिति में रेल मंत्री को संवेदना व्यक्त करते हुए तुरंत इस्तीफा सपना चाहिए ताकि आम आम के बीच सद्भावना बनी रहे। रेल दुर्घटना में मृत परिवारों के परिजनो हेतु 20 लाख रुपए एवं एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी की मांग करते हैं साथ ही साथ घायल को उचित इलाज की मांग करते हैं।
