नाबालिग के साथ रेप करने का मामला, पहचान के युवक ने बनाया हवस का शिकार
नाबालिग के साथ रेप करने का मामला, पहचान के युवक ने बनाया हवस का शिकार
तखतपुर में एक नाबालिग के साथ रेप करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और संप्रेषण गृह भेजा है।जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की ने अपनी मां को इस बात की जानकारी तो मां की रिपोर्ट पर पुलिस ने कार्रवाई की है।
लड़की की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके पहचान के एक लड़के ने उनकी बेटी को बहला फुसलाकर पहले तो उसकी अपने साथ गंदी फोटो खींचीं है और बोला की इस फोटो को हम वायरल कर देंगे और इसी बात का फायदा उठा कर उसके साथ अनाचार करता रहा लड़की की तबियत खराब होने पर उसने इस बात की जानकारी अपनी मां को दी। इसके बाद थाने पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। मामले की जानकारी देकर थाना प्रभारी गौरव सिंह ने बताया कि लड़की की मां के शिकायत के आधार पर और मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को तत्काल अभिरक्षा में लिया तो पाया कि आरोपी खुद भी नाबालिग है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर संप्रेषण गृह भेज दिया है।
