मुस्कान’ से खिल उठे चेहरे, गर्म कपड़े पाकर हुए खुश जरूरतमंद

0

मुस्कान’ से खिल उठे चेहरे, गर्म कपड़े पाकर हुए खुश जरूरतमंद

झारखंड राज्य के पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड मे ठंड से ठिठुरते लोगों को गर्म कपड़े देने का बिड़ा झारखंड राज्य के पलामू जिले के सतबरवा प्रखंड के चर्चित समाजसेवी निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा ने वर्षों से उठा रखा है। इस बार भी ठंड के मौसम में जिनके सिर पर छत न हो और वे खुले आसमान के नीचे जीवन काटने को मजबूर हों, ऐसे व्यक्ति को जब गरम कपड़े दिए गए तो उनके चेहरे खिल उठे और उन्होंने अकलू बाबा को अंजुरी भर भर के धन्यवाद दिया। सतबरवा के जमुआ ग्राम स्कूल के पास गरम कपड़ों का वितरण किया गया। जैसे ही अकलू बाबा की वैन जम्मूवा ग्राम के स्कूल के पास पहुंची, गरम कपड़ों को लेने के लिए जरूरतमंदों का तांता लग गया। सभी लाइन लगाकर कपड़े लेने के लिए खड़े हो गए। कपड़े पाकर सभी के चेहरे खुशी से खिल उठे।
वर्षों से चल रही श्रृंखला सतबरवा के चर्चित समाजसेवी निर्दोष कुमार उर्फ अकलू बाबा के पहल से सतबरवा अंतर्गत के विभिन्न ग्राम,टोला हिस्सों में गरम कपड़ों का वितरण कई वर्ष से किया जा रहा है। इसमें जरूरतमंदों को गरम कपड़े दिए जाते हैं। सतबरवा प्रखंड के विभिन्न ग्राम टोला ,मोहल्ला में कई ऐसे लोग हैं, जिनके सिर के नीचे छत नहीं है। कुछ लाचार की ज्यादा ठंड की वजह से मौत तक हो जाती है। अकलू बाबा से जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान आती है।

गर्म कपड़े के वितरण के मौके बनारसी पासवान जी, विजय प्रसाद शिक्षक, ग्राम जमुआ के नरेश भुइयां ,इंदु भुइयां, पवन कुमार ,आनंद कुमार, आयुष कुमार ,शिवम कुमार, रोहित पासवान, अमोला कुवंर, माना देवी ,राजकुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *