मुरी रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की जाँच / विध्वंस विरोधी विशेष सघन अभियान
डॉगी स्क्वाड/मुरी के सहयोग से आरपीएफ पोस्ट मुरी द्वारा आरपीएफ डीएससी श्री पवन कुमार के निर्देशानुसार मुरी रेलवे स्टेशन पर विस्फोटक पदार्थों की जाँच तथा विध्वंस विरोधी उपायों के अंतर्गत एक विशेष सघन जाँच अभियान चलाया गया।
इस अभियान के दौरान प्लेटफॉर्म संख्या 1, 2 और 3 पर यात्रियों के सामान, बैग, स्टेशन परिसर में स्थित कूड़ेदान, मुख्य प्रवेश द्वार, स्टेशन के प्रवेश क्षेत्र तथा पार्किंग में खड़े सभी वाहनों की सघन जाँच की गई। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 20897, 13404 तथा 18624 एक्सप्रेस का भी मुरी स्टेशन पर विधिवत निरीक्षण किया गया। अभियान के दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं हुई।
