मुंबई में इलाज के दौरान असमय निधन, मोहम्मद साबिर हुसैन का परिवार गहरे शोक में
नेरल थाना क्षेत्र अंतर्गत
मेराल मकुना टोला निवासी मोहम्मद साबिर हुसैन उम्र करीब 35 वर्ष का निधन असाध्य रोग के कारण हो गया। परिवार वालों के अनुसार साबिर का विगत कुछ महीनो से टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल मुंबई में इलाज चल रहा था। लेकिन इलाज के दौरान ही 26 तारीख की रात्रि साबिर की मौत हो गई। असमय निधन से पूरे परिवार के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न हो गई है। साबिर अपने पीछे पत्नी सबीना, तथा 13 वर्षीय लड़की अफ़रीना खातून, तथा 11 वर्षीय लड़का अली शेर अंसारी को छोड़ गए। साबिर के असामयीक निधन से परिवार के साथ-साथ पास पड़ोस में भी मातम का माहौल है।
