मुकुंदपुर नव प्राथमिक विद्यालय मायर बिना अध्यक्ष के तीन महीने से संचालित, एमडीएम में अनियमितता की शिकायत
केतार (गढ़वा)। मुकुंदपुर नव प्राथमिक विद्यालय मायर में पिछले तीन महीनों से प्रबंधन समिति के अध्यक्ष का चयन नहीं होने से विद्यालय संचालन में भारी अनियमितताएँ सामने आ रही हैं। विद्यालय की संयोजिका सोनम देवी ने बताया कि सचिव अपने मनमर्जी से मध्यान्ह भोजन (एमडीएम) का संचालन करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विद्यालय में कभी भी हरी सब्जी उपलब्ध नहीं कराई जाती, जिससे बच्चों के भोजन की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है।
वहीं अभिभावक प्रतीमा देवी ने कहा कि प्रभारी प्रधानाध्यापक भी अपने हिसाब से एमडीएम चलाते हैं और किसी भी अभिभावक की शिकायत पर ध्यान नहीं देते। इससे अभिभावकों में रोष व्याप्त है।
अभिभावकों द्वारा इस संबंध में बीपीएम सुदीप कुमार सिन्हा को शिकायत दी गई थी। बीपीएम ने बताया कि उन्हें पहले इस अनियमितता की जानकारी नहीं थी। शिकायत मिलते ही उन्होंने सीआरपी श्याम किशोर सिंह और बीआरपी रमेश कुमार रजक को विद्यालय भेजकर पूरे मामले की जांच कराई।
बीपीएम सुदीप कुमार सिन्हा ने कहा कि विद्यालय में व्यवस्था जल्द बेहतर की जाएगी। उन्होंने आश्वासन दिया कि एक सप्ताह के अंदर विद्यालय प्रबंधन समिति का चयन कर दिया जाएगा, ताकि एमडीएम सहित अन्य व्यवस्थाओं में सुधार हो सके।

