मुकुंदपुर मुख्य पथ से पंडा नदी तक सड़क निर्माण में अनियमितता को लेकर ग्रामीणों का विरोध, संवेदक पर लगाए गंभीर आरोप
केतार (गढ़वा), मुकुंदपुर मुख्य पथ से पंडा नदी तक लगभग 1 करोड़ 38 लाख रुपये की लागत से बन रही सड़क में अनियमितता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में भारी लापरवाही बरती जा रही है। ग्रामीणों ने कहा कि सड़क निर्माण में सीमेंट की मात्रा मानक से काफी कम डाली जा रही है और कालीकरण (डामर) में घटिया और कम मटेरियल का इस्तेमाल किया जा रहा है। इससे भविष्य में सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर असर पड़ेगा और यह जल्द ही क्षतिग्रस्त हो सकती है।
प्रदर्शन स्थल पर ग्रामीणों ने नारेबाज़ी करते हुए काम को तुरंत रुकवाने की मांग की। साथ ही, उन्होंने बताया कि जल्द ही हस्ताक्षर युक्त शिकायत पत्र जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा।
विरोध करने वालों में से दर्जनों ग्रामीण शामिल थे। सभी ने मांग की है कि निर्माण स्थल की स्वतंत्र जांच कर दोषी संवेदक पर कार्रवाई की जाए, ताकि सरकारी पैसे का दुरुपयोग न हो और ग्रामीणों को एक टिकाऊ सड़क मिले।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे।
विरोध करते ग्रामीण, दिनेश वर्मा, संतोष प्रसाद, रामनाथ वियार, गोपाल वियार,परबिन्द चंद्रवंशी, सतीश चंद्रवंशी,दारा साह, श्याम बिहारी वियार, लल्लू वियार, दिनेश चन्द्रवंशी,राजु प्रसाद, रंजीत वियार,शीला देवी, संध्या देवी सहित
