मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय मनिका में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ।
मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय मनिका में विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्यों का दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ।
लातेहार – सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस मनिका, लातेहार में विद्यालय प्रबंधन समिति के सभी सदस्य का दो दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिनांक 11 अक्टूबर 2023 से प्रारंभ हूआ। उक्त प्रशिक्षण में झारखंड शिक्षा परियोजना से प्रशिक्षिका चांद पुर्ती और प्रेमलता पुर्ती ने अपना परिचयात्मक उद्बोधन में विद्यालय मे उपस्थिति शिक्षकों, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष और सदस्यगण के बीच शिक्षा के बहुआयामी आयामों को चिन्हित किया। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिप्रेक्ष्य में
कंप्यूटर शिक्षा, स्पोकन इंग्लिश,व्यावसायिक शिक्षा ,रोजगार उन्मुखी शिक्षा , व्यक्तित्व विकास की शिक्षा, हर्ष जोहार कार्यक्रम के बारे में विषद चर्चा करते हुए शिक्षा का चहुंमुखी विकास और सफलता के विभिन्न बंद दरवाजे को खोलने को कुंजी बताया। विद्यालय प्रबंधन समिति ने अपेक्षा जताई कि यह वर्तमान प्रशिक्षण के दौरान जो आउटपुट आएगा उसको भविष्य में सकारात्मकता के साथ योजनाबद्ध तरीके से कार्यान्वयन किया जाएगा। प्राचार्य श्री जितेंद्र नाथ मिश्रा कि गरिमामय उपस्थिति ने उत्प्रेरक का काम किया और यह स्पष्ट किया कि चंद ही दिनों में हमारा विद्यालय जिला स्तरीय ही नहीं बल्कि राज्य स्तरीय मुकाम को हासिल करेंगा। विद्यालय प्रबंधन समिति विद्यालय के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने को प्रतिबद्ध है यह आशा जताई। परिणाम स्वरूप विषय वार शिक्षक और विद्यालय के कुछ महत्वपूर्ण अपुर्ण कार्य को पर्याप्त और पुर्ण किया जाएगा। ताकि विद्यालय त्वरित गति के साथ शिक्षा के सारे आयामों को सहजता के साथ प्राप्त कर सके। बाल संसद के गठन का नवीनीकरण यह दर्शाता है कि शिक्षा, व्यक्तित्व का एक दिलचस्प हिस्सा है जिसको व्यवहारिकता से सुगमतापूर्वक सिखा जा सकता है।यह आउटकम और फीडबैक बाल संसद के संबंध मंत्रीयो का उद्गार है ,जो भविष्य के जीवन के कंटकाकीर्ण मार्ग को प्रशस्त करता है साथ ही मंत्री परिषद विद्यालय के वर्तमान शैक्षिक वातावरण को देखते हुए सभी शिक्षकों के प्रति आभार जताया और साथ ही सर्वांगीण विकास की उम्मीद जताई। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस मनिका में वह सब कुछ देखा जो शिक्षा के हर पहलू को समृद्ध करता है। उक्त समिति का यह संवर्धन और मार्गदर्शन विद्यालय के शैक्षिक माहौल को छात्रों के हित में मिल का पत्थर माना है । उल्लेखनीय है कि उक्त प्रशिक्षण में प्राचार्य श्री जितेंद्र नाथ मिश्र के अतिरिक्त गणित शिक्षक श्री ज्ञानेंद्र कुमार मिश्र , अंग्रेजी शिक्षक श्री बालकेश प्रजापति , विज्ञान शिक्षक श्री रविंद्र उरांव के अलावा समिति के अध्यक्ष श्री रामप्रवेश यादव , वार्ड सदस्य श्रीमती सोनी देवी, उपाध्यक्ष श्रीमती रीना देवी , मीना देवी प्रमिला देवी, हीरामणी देवी , श्री सुधा रंजन सिंह , श्री बसंत भुइयां, श्री विनोद यादव, समेत सभी गणमान्य सदस्य भी उपस्थित है। द्रषटव्य है कि उक्त प्रशिक्षण में बाल संसद के प्रधानमंत्री सुजीत कुमार यादव और शिक्षा मंत्री स्वप्निल सौरभ की मौजुदगी ने प्रशिक्षण में चार चांद लगाया ।

