मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राज्य कर्मी स्वास्थ्य बीमा योजना का शुभारंभ किया।
2014 में श्री हेमन्त सोरेन द्वारा ही इस योजना को शुरू करने की योजना थी, लेकिन उस समय यह लागू नहीं हो सका। पुनः मुख्यमंत्री बनने के बाद योजना का लाभ राज्य कर्मियों को दिया जा रहा है। इस राज्य के कर्मियों को जिस तरह पुरानी पेंशन योजना से नवाजा गया है, उस तरह इन्हें स्वास्थ्य बीमा योजना से जोड़ा है। अब राज्य कर्मी अपना इलाज करा सकेंगे हैं। राज्य कर्मियों, पेंशनधारियों, अधिवक्तागण और उनके आश्रितों को योजना का लाभ मिलेगा।
