मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर शिविर में पहुंचे मंत्री धनंजय कुमार सिंह

कांग्रेस के जिला अध्यक्ष धनंजय कुमार सिंह गुरुवार को नगर निगम क्षेत्र एवं मुफ्फसिल क्षेत्र का विभिन्न पंचायत एवं वार्डों में मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना को लेकर आयोजन शिविर में कमिटी के पदाधिकारी के साथ पहुंचे।
उन्होंने नगर निगम के विवाह भवन, मवेशी अस्पताल, बाजार समिति, सकीना रेस्ट हाउस एवं नगर हाल पहुंचे मुफसिल क्षेत्र के तेलोडीह और महेसलुंडी पंचायत भवन पहुंचे।
उन्होंने उपस्थित महिलाओं को इस योजना में आवेदन जमा ऑनलाइन करने के साथ साथ अब ऑफलाइन भी आप आवेदन जमा कर सकते हैं और अब इसकी निर्धारित तिथि दिसंबर माह तक बढ़ा दी गई है जो पूर्व में 15 अगस्त तक थी जो भी समस्या तकनीकी कारण से हो रही है सरकार इस समस्या को तकनीकी एक्सपर्ट से दूर करने का प्रयास किया जा रहा है जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि बिचौलियों से सावधान रहें यह बिल्कुल पूरी तरह से निशुल्क है ।
सिंह के साथ जिला महासचिव मदनलाल विश्वकर्मा, जिला महासचिव कृष्णा सिंह,जिला सचिव प्रोफेसर मंजूर अंसारी, कार्यकारिणी सदस्य गुलाम मुस्तफा,अल्पसंख्यक सचिव मोहम्मद चांद और मोती खान भी थे।