मुखिया ने मृतक के परिजनों को किया सहयोग
मुखिया ने मृतक के परिजनों को किया सहयोग
केतार मुकुन्दपुर मुखिया मुंगा साह ने सोमवार को मुकुन्दपुर निवासी फुला कुंवर के पिछले चार-पांच सालों से बिमारियों का मार झेल रही फुला कुंवर को अचानक मौत हो गई। वहीं मुखिया मुंगा साह ने फुला कुंवर की परिजनों को स्थिति इलाज करते करते खराब हो गई थी इसको देखते हुए श्राद्ध कर्म के लिए उनके सवर्जनों को 50 किलो आटा वह आर्थिक सहयोग दे कर किया सहयोग ताकि उनके बेटा रामचंद्र बियार व कैलाश बियार को श्राद्ध कर्म करने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े
मौके पर उपस्थित वार्ड सदस्य धमेंद्र सिंह,नन्दू बियार, अंगद गुप्ता,सुखाडी बियार,हिरामन साह,दारा साह, प्रमोद गुप्ता, अरविन्द गुप्ता, रामनाथ सियार,है।
