मतदान शत प्रतिशत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल का अभियान जारी : विहिप पलामू।
मतदान शत प्रतिशत करने के लिए विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल का अभियान जारी : विहिप पलामू।
आज प्रांत मंत्री माननीय मिथलेश्वर मिश्र और प्रांत संगठन मंत्री माननीय देवी सिंह जी की उपस्थिति में विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल जिला कार्यालय में मतदान शत प्रतिशत कराने की योजना पर गहन विचार विमर्श किया गया।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष उमेश अग्रवाल और संचालन जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने किया। निर्णय लिया गया कि खंड और उपखंड स्तर पर जिस तरह छोटी छोटी टोली संपर्क कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक कर रहे हैं, उस अभियान को और सघन किया जाएगा। प्रत्येक मतदाता तक विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल की टोली संपर्क अभियान और तेज किया जाएगा।
प्रांत मंत्री जी ने बताया कि विपक्ष के लोग एकजुट हो रहे हैं। उसी तरह हमें भी सक्रिय रहना होगा। राष्ट्र वादी सरकार देश हित में जरूरी है। धारा 370 की समाप्ति, तीन तलाक, राम मंदिर आदि उपलब्धियां इसी सरकार के कारण संभव हो पाया है।
उन्होंने सीता नवमी के बारे में चर्चा करते हुए निर्देश दिया कि राम नवमी के तरह नारी शक्ति के आदर्श सीता माता के प्रकटोत्सव को भी सीता नवमी के रूप में मनाया जाए। ये कार्य क्रम 12 मई से 19 मई तक मातृ शक्ति _ दुर्गा वाहिनी के नेतृत्व में किया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड में कम से कम पांच जगह पर यह कार्यक्रम अनिवार्य रूप से आयोजित करने की योजना बनी है।
आज के बैठक में प्रांत मंत्री मिथलेश्वर मिश्र, प्रांत संगठन मंत्री देवी सिंह, जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, सह मंत्री अमित तिवारी, जिला बजरंग दल संयोजक संदीप गुप्ता, प्रचार प्रसार प्रमुख सुरेश वर्मा, जिला संपर्क प्रमुख किशोर पाण्डेय, बलो पासना प्रमुख विकास कश्यप, दिवाकर मिश्र, नगर बजरंग दल संयोजक दिलीप गिरी, इत्यादि की सहभागिता रही।
