मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाए : — विहिप पलामू

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं से संपर्क कर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाए : विहिप पलामू।
गत रात्रि विश्व हिंदू परिषद _ बजरंग दल और संबंधित आयामों के प्रमुखों के साथ एक ऑन लाइन आभासी बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल और संचालन जिला मंत्री दामोदर मिश्र ने किया। बताया गया कि प्रांत नेतृत्व के निर्देशानुसार आगामी 12 मई से 19 मई 2024 तक सीता नवमी महोत्सव जिला के सभी प्रखंडों और पंचायतों में मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के बहनों के नेतृत्व में भव्य रूप से आयोजित किया जाए। उसके पहले जहां किसी कारण से मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी का गठन अभी तक नहीं हो पाया है, वहां दोनो ही आयामों का अनिवार्य रूप से शीघ्र ही गठन कर लिया जाए।
परिषद शिक्षा वर्ग, बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग, और मातृशक्ति- दुर्गा वाहिनी प्रशिक्षण शिविर के बारे में सबको जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में जाने वाले सदस्यों की सूची शुल्क सहित शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया। विहिप का प्रशिक्षण वर्ग 06 जून से 15 जून 2024 और बजरंग दल का प्रशिक्षण वर्ग 08 जून से 15 जून 2024 तक गिरिडीह जिला के पारस नाथ में और मातृ शक्ति / दुर्गा वाहिनी की प्रशिक्षण वर्ग 10 जून से 15 जून 2024 तक गुमला में आयोजित की जा रही है। इन दोनों ही प्रशिक्षण वर्ग में सभी प्रखंडों से दो _ तीन चुनींदे कार्यकर्ताओं को भेजने का प्रयास किया जाए। मातृ शक्ति और दुर्गा वाहिनी के बहनों को भी प्रशिक्षण में जाने के लिए प्रेरित करना जरूरी है।
सभी प्रखंड के प्रखंड पालक, प्रखंड अध्यक्ष, प्रखंड मंत्री, बजरंग दल प्रखंड संयोजक / सह संयोजक और मातृ शक्ति प्रमुख और दुर्गा वाहिनी संयोजिका / सह संयोजिका के साथ _ साथ जिला और नगर समिति के सभी सदस्य लोकसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रहित में कार्यकर्ताओं की छोटी-छोटी टोली बना कर व्यक्तिगत संपर्क कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान में हिस्सा लेने और राष्ट्रवादी शक्तियों का समर्थन करने के लिए प्रेरित करेंगे। इन सभी कार्यों को संपादित करने के लिए प्रखंडों में पंचायत और ग्रामीण समितियों के साथ विभिन्न स्तर के बैठक भी आयोजित की जाए। बैठक में सभी प्रखंड के प्रखंड पालक भी जिला प्रतिनिधि के रूप में सामिल होगे।
आज के ऑन लाइन बैठक में जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष अनामिका सिंह, उपाध्यक्ष अजीत पाठक, जिला मंत्री दामोदर मिश्र, बजरंग दल जिला संयोजक संदीप प्रसाद गुप्ता, सह मंत्री अमित तिवारी, बलो पासना प्रमुख विकास कश्यप, मातृ शक्ति संरक्षक उमा शुक्ल, समरसता प्रमुख पप्पू लाठ, समरसता सह प्रमुख रवि तिवारी, सेवा प्रकल्प प्रमुख गोपाल तिवारी, विशेष संपर्क प्रमुख किशोर पाण्डेय, पांडू प्रखंड से अंकित जी, सतबरवा से सुनील जी, लेस्लीगंज से आनंद जी, राजीव सिंह जी, और रोशन मेहता जी, पांकी प्रखंड से निरंजन सिंह, नवा बाजार से जिला बजरंग दल सह संयोजक हिमांशु पांडेय, छतरपुर से जिला बजरंग दल सह संयोजक सोनू सिंह, छतरपुर प्रखंड बजरंग दल संयोजक बिट्टू जॉन, सरई डीह से संतोष गुप्ता और विजय गुप्ता, बिश्रामपुर से विकास जी, राजकुमार जी, और रेहला से अंश जी, चैनपुर से आनंद जी इत्यादि सहित लगभग 50 कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही।