मस्क का पुराना ट्वीट हुआ वायरल, मचा बवाल

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है. डोनाल्ड ट्रंप और कमला हैरिस प्रचार के बीच लगातार एक-दूसरे पर हमले बोल रहे हैं. इसी कड़ी में कमला हैरिस के ऑफिस ने ट्रंप से जुड़ा एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है जिसकी चर्चा खूब हो रही है.
दरअसल, कमला हैरिस ने हाल ही में दो साल पहले के एलन मस्क की ओर से डोनाल्ड ट्रंप के बारे में दिए गए बयानों और उनके पोस्ट को शेयर कर लोगों का ध्यान इस तरफ खींचा है. दरअसल, मस्क ने एक एक्स पोस्ट में कहा था कि ट्रंप एक और कार्यकाल के लिए बहुत बूढ़े हो गए हैं..