मोटरसाइकिल और कार मे आमने सामने में जोरदार टकर !
मोटरसाइकिल और कार मे आमने सामने में जोरदार टकर !
सतबरा थाना क्षेत्र अंतर्गत के तुम्बागड़ मोड़ के समीप मारुति सिफ्ट्डीजार JH10BP3536 और पिकप मालवाहक JH03AA2520 में जोरदार टकर।सभी बाल-बाल बचे , लेकिन गाड़ी का परखच्चे उड़ गए। खैरियत तो ये रही की मारुति कार में सवार सीट बेल्ट का प्रयोग किया था।
मालवाहक गाड़ी ने कार में टकर मरते हुए रविन्द्र प्रसाद की घर से जा टकराई। रविन्द्र प्रसाद ने बताया कि हम सभी सुरक्षित हैं।लेकिन मेरा घर में नुकसान आया है। ये गलती ड्राइवर की तेज गति के कारण हुई है।
मौके पर सतबरवा थाना के ASI बसंत दुब्बे ने दलबल के साथ व ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायल व्यक्ति को नव जीवन हॉस्पिटल पहुंचाया गया। जिसकी डाक्टर की देख में इलाज चालू है। वही पुलिस द्वारा गाड़ी को अपने कब्जे में लेलिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि गाड़ी नम्बर JH03AA2520 मनिका तरफ डाल्टेनगंज की योर जा रही थी । वही दूसरी मारुति कार डाल्टेनगंज कियोर से मनिका तरफ जा रही थी। समाचार लिखे जाने तक सभी स्वस्थ थे।
