मोतिहारी में पीएम मोदी की रैली, विपक्ष को लिया आड़े हाथों , साधा जमकर निशाना

लोकसभा चुनाव के छठवें चरण की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसी सिलसिले में पीएम मोदी आज बिहार के मोतिहारी में पहुंचे और बहुत बड़ी रैली को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पहले चरण में इंडी गठबंधन पस्त हो गया था, इसके बाद के चरणों में इंडी गठबंधन ध्वस्त हुआ और कल हुए पांचवें चरण में इंडी गठबंधन पूरी तरह परास्त हो चुका है.