मूर्ति विसर्जन के साथ दुर्गा पूजा संपन्न , तरहसी में निकली गई राधा कृष्ण के झांकी के साथ शोभा यात्रा ।

पूर्व विधायक ने कई जगह मूर्ति विसर्जन तथा संस्कृति कार्यक्रम को किया संबोधित । पलामू जिले के पांकी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने कई जगहों पर मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन में शामिल होकर लोगों का खुशी बढ़ाया तथा कई जगह तो सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी उद्घाटन किया उन्होंने कहा कि पांकी विधानसभा में सभी जगह शांति एवं सद्भाव के साथ मां दुर्गा के मूर्ति विसर्जन किया जा रहा है तथा लोगों में उत्साह के साथ दुर्गा पूजा समापन हुई उन्होंने कहा कि हमारे पिता इस विधानसभा की के पूर्व विधायक स्वर्गीय विदेश बाबू की बताएं मार्गों पर आज हम चलने का काम कर रहा हूं जिससे कई गरीबों की सेवा करने का हमें मौका प्रदान होती है आज उनके समय में पांकी विधानसभा क्षेत्र का जितना विकास हुआ है वह हजारों मुख से वर्णन करने के बाद भी खत्म नहीं होता है आगे पूर्व विधायक बिट्टू सिंह ने कहा कि इस विधानसभा के जनता ही हमारे भगवान हैं अगर जनता हमें मौका देती है तो हम इस विधानसभा को विकास के मामले में मॉडल विधानसभा बनाने का प्रयास करूंगा उन्होंने पांकी विधानसभा के मनातू, चक, पदमा,पांकी,लेस्लीगंज,तरहसी जैसे कई जगहों पर पूजा पंडालों तथा मूर्ति विसर्जन के दौरान सम्मिलित हुए एवं सभी आम आवाम तथा कई लोगों को विजयदशमी की ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी ।