मोहर्रम से पहले इस मुस्लिम देश ने सड़कों पर छाती पीटने को किया बैन!

शरिया कानून के तहत चलने वाले देश अफगानिस्तान में तालिबानी शासन ने मोहर्रम पर सड़कों पर छाती पीटने और खुद को मारने पर बैन लगा दिया है. मोहर्रम को लेकर तालिबान ने कड़े कानून बनाए हैं, जिसमें कहा गया है कि शोक मनाने वाले समूहों को अब खुद को मारना मना है. इसके साथ ही मोहर्रम पर छाती पीटना पूरी तरह से वर्जित है. आदेश न मानने वालों को कड़े दंड भुगतने की चेतावनी दी गई है. अफगानिस्तान में मोहर्रम को लेकर बनाए गए कानून से पहले शिया धर्म गुरुओं से बकायदा सहमति ली गई है.