मो०जावेद अंसारी को झारखण्ड क्रांति मंच के मेदिनीनगर प्रखण्ड इकाई का उपाध्यक्ष सह सुआ कौड़िया पंचायत का प्रभारी बनाया गया
मो०जावेद अंसारी को झारखण्ड क्रांति मंच के मेदिनीनगर प्रखण्ड इकाई का उपाध्यक्ष सह सुआ कौड़िया पंचायत का प्रभारी बनाया गया
16 जुन 2024(मेदिनीनगर )
झारखण्ड क्रांति मंच के संस्थापक सह केन्द्रीय अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि ग्राम सुआ के तेलियाटोला निवासी मोहम्मद जावेद अंसारी को झारखण्ड क्रांति मंच के मेदिनीनगर प्रखण्ड इकाई का उपाध्यक्ष सह सुआ कौड़िया पंचायत का प्रभारी मनोनीत किया गया है।
ज्ञातव्य है कि आज मेदिनीनगर में झारखण्ड क्रांति मंच के पलामू जिलाध्यक्ष विजय राम, मेदिनीनगर के प्रखण्ड अध्यक्ष मो०सईद अंसारी, फौजदार सिंह व कृष्णा बैठा की उपस्थिति में संयुक्त रुप से नियुक्ति पत्र सौंपते हुए जेकेएम के संस्थापक अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शत्रु ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मो०जावेद भाई युवा और ऊर्जावान जागरूक समाजिक कार्यकर्ता हैं।सुआ कौड़िया पंचायत में कई बुनियादी समस्याओं पर मुखर रहनेवाले जावेद भाई के नेतृत्व में मेदिनीनगर प्रखण्ड में झारखण्ड क्रांति मंच सांगठनिक व आन्दोलनात्मक स्तर पर मजबूत होगा।इनके नेतृत्व में शीघ्र ही सुआ कौड़िया पंचायत से सरकारी योजनाओं में भ्रष्टाचार के खिलाफ आन्दोलन की शुरुआत की जाएगी।
