मनिका विधायक द्वारा कई क्षेत्र के सड़कों का किया गया शिलान्यास

मनिका विधायक ने सड़कों का किया शिलान्यास।
पलामू जिले मुख्यालय अंतर्गत सतबरवा प्रखंड के बकोरिया और रबद पंचायत और बकोरिया मैं मनिका विधान सभा क्षेत्र के विधायक रामचंद्र सिंह ने विधिवत पूजा करते हुए शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृहीकरण योजना अंतर्गत एन० एच० 75 कसियाडीह से पिपरकला , हड़वा चट्टान, रांकी कला से लंका तक जुड़ने वाली पथ विशेष मरमति का नारियल फोड़ कर किया शिलान्यास।
वही पीसीसी सड़क का शिव यादव के घर से स्कूल होते हुए पीसीसी पथ माड़र तक जुड़ने वाले सड़कों को नारियल फोड़ कर किया शिलान्यास।
मौके पर विधायक रामचंद्र सिंह ने कहा कि यह सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है। इससे उनकी यात्रा में आसानी होगी और क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी।
इस सड़क शिलान्यास के साथ, क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि इससे उनकी जीवनशैली में सुधार होगा और क्षेत्र का विकास होगा उन्होंने सिटी न्यूज़ संवाददाता को बतलाया कि बड़वा प्रखंड अंतर्गत 5 रोड और और स्वीकृति बहुत जल्द मिलने वाली है जिसक़ा कार्य प्रारंभ किया जाएगा .
सड़क के उद्घाटन के बाद, विधायक ने स्थानीय निवासियों से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने आश्वासन दिया कि वे क्षेत्र के विकास के लिए हमेशा काम करेंगे।
*वहीं पर विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव ने कहा कि इस
सड़क क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी सौगात है और इससे उनकी यात्रा में आसानी होगी।
मौके पर उपस्थित विधायक प्रतिनिधि प्रमोद यादव,पंकज तिवारी,अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष नसीम अंसारी,युवा जिला अध्यक्ष अमित यादव, एनामुल अंसारी,एनामुल हक,शमसुल अंसारी, वीरेंद्र सिंह,मनिका विधायक प्रतिनिधि दरोगी यादव,,रमेश तिवारी,इंद्रदेव उरांव,गुरुनाम ठाकुर,साजिद खान,अमित कुमार,अरुण प्रसाद,अयोध्या यादव,राजेश यादव ,सूर्यदेव उरांव सहित अन्य उपस्थित थे।