मनिका पशु चिकित्सालय का डीएएचओ सुषमा परधिया ने किया निरीक्षण।
मनिका- जिला पशु पालन पदाधिकारी सुषमा परधिया ने सोमवार को प्रथम वर्गीय पशुचिकित्सा केंद्र मनिका का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला पशुपालन पदाधिकारी ने मनिका प्रभारी बीएचओ नरेश साहू से दवा स्टॉक पंजी दवा वितरण पंजी सहित विभिन्न पंजीयों की जांच किया। तथा दवा के रख रखाव का भी निरीक्षण किया। साथ ही जिला पशु पालन पदाधिकारी सुषमा परधिया ने प्रभारी बीएचओ नरेश साहू से विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया। इस दौरान प्रभारी बीएचओ नरेश साहू ने जिला पशु पालन पदाधिकारी सुषमा परधिया को पुराने जर्जर भवन को दिखाया तथा पशुपालन भवन के घेरा बंदी किए जाने की आवश्यकता भी बताई।

