मनिका मे पंचायत समिति की बैठक हुई सम्पन्न

मनिका मे पंचायत समिति की बैठक हुई सम्पन्न।
मनिका : मनिका प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार मे दिन गुरूवार को पंचायत समिति सदस्यो की बैठक आयोजित किया। बैठक मे उपस्थित प्रभारी प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी आत्मा सिंह ने बैठक मे उपस्थित पंचायत समिति सदस्यो को जानकारी देते हुए कहा की 15 वें वित आयोग की राशि से आगामी वर्ष 2023/24 के लिए योजनाओ का चयन करना है। जिसमे प्रखंड के सभी 15 पंचायतो मे पंचायत समिति के माध्यम से टाइड व अनटाईड के अंतर्गत योजनाओ का चयन करना है। सभी पंचायतो मे जनसंख्या के आधार पर योजनाओ का चयन कर निर्धारित राशि निर्गत की जायेगी। बैठक मे उपस्थित बीडीओ मनोज कुमार तिवारी ने बैठक के दौरान उपस्थित पंचायत समिति सदस्यो को जानकारी देते हुए कहा की ग्रामीण क्षेत्रो में जनहित मे योजनाओ का चयन करे ।वही पारदर्शिता के साथ योजनाओ का क्रियान्वयन करे। मौके पर पंचायत समिति सदस्य डोकी पंचायत समिति सदस्य सुषमा सिंह विशुनबांध पंचायत समिति प्रमोद राम जान्हो पंचायत समिति रूबी देवी रांकी कला पंचायत समिति विकास तिवारी कोपे पंचायत समिति उषा देवी नामुदाग पंचायत समिति कांति देवी बरवैया कला पंचायत समिति सुषमा देवी पल्हैया पंचायत समिति सुषमा देवी रांकी कला पश्चिमी पंचायत समिति महेन्द्र सिंह बंदुआ पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल राम सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।